
सीतापुर (पंचपथ संवाद) पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद के समस्त थानो को जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रो की गुणवत्तापूर्ण जांच कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए जनसमस्याओ के शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण हेतु सर्वसंबंधित को निर्देशित किया गया है।
उक्त दिए गए निर्देशो के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ.प्रवीन रंजन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त सर्किल/थानो द्वारा विगत माह जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रो का शीघ्रातिशीघ्र गुणवत्तापरक विधिक निस्तारण किया गया। आईजीआरएस निस्तारण हेतु जनपद व थाना स्तर पर गठित आईजीआरएस सेल द्वारा आवेदको/शिकायतकर्ताओं से संपर्क कर फीडबैक लिया गया जिनके द्वारा पुलिस के निष्पक्ष रूप से निस्तारित किये गये प्रकरणों पर संतुष्टि व्यक्त की गयी। परिणामस्वरूप संपूर्ण प्रदेश में सीतापुर को प्रथम स्थान तथा जिले के 24 थानों को भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।क्रम संख्या थाना पूर्णांक प्राप्तांक प्रदेश में प्राप्त स्थान
1 लहरपुर 90 90 प्रदेश में प्रथम
2 कोतवाली देहात 90 90 प्रदेश में प्रथम
3 खैराबाद 90 90 प्रदेश में प्रथम
4 संदना 90 90 प्रदेश में प्रथम
5 सिधौली 90 90 प्रदेश में प्रथम
6 तालगांव 90 90 प्रदेश में प्रथम
7 पिसावां 90 90 प्रदेश में प्रथम
8 मछरेहटा 90 90 प्रदेश में प्रथम
9 मानपुर 90 90 प्रदेश में प्रथम
10 अटरिया 90 90 प्रदेश में प्रथम
11 महिला थाना 90 90 प्रदेश में प्रथम
12 रामकोट 90 90 प्रदेश में प्रथम
13 हरगांव 90 90 प्रदेश में प्रथम
14 कोतवाली नगर 90 90 प्रदेश में प्रथम
15 रामपुर मथुरा 90 90 प्रदेश में प्रथम
16 महोली 90 90 प्रदेश में प्रथम
17 रामपुर कलां 90 90 प्रदेश में प्रथम
18 तंबौर 90 90 प्रदेश में प्रथम
19 सदरपुर 90 90 प्रदेश में प्रथम
20 बिसवां 90 90 प्रदेश में प्रथम
21 रेउसा 90 90 प्रदेश में प्रथम
22 नैमिषारण्य 90 90 प्रदेश में प्रथम
23 मिश्रिख 90 90 प्रदेश में प्रथम
24 कमलापुर 90 90 प्रदेश में प्रथम