SITAPUR : हर घर तिरंगा अभियान के तहत सफाई कर्मचारियों द्वारा निकाली गई बाइक रैली

  • जिला पंचायत राज अधिकारी के सौजन्य से रैली, CDO ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सोमवार को जिला पंचायत राज अधिकारी सीतापुर के सौजन्य से सफाई कर्मचारियों द्वारा एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली देश की आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
रैली का शुभारंभ कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर से हुआ, जहां मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी संतोष नारायण गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी डा0 निरीश चन्द्र साहू सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बाइक रैली में सफाई कर्मचारियों द्वारा तिरंगा झंडा हाथों में लेकर पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई विभिन्न चौक-चौराहों से निकली, जिसमें देशभक्ति गीतों के साथ आमजन को “हर घर तिरंगा” अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।
इस बाईक रैली के माध्यम से लोगों से अपील की गई कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराकर इस राष्ट्रीय पर्व को गौरवशाली बनाएं और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

Related Articles

Back to top button