
सीतापुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, शाखा सीतापुर द्वारा निकट बस स्टैंड पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने मानवहित सर्वोपरि अवधारणा को साकार करते हुए आमजन को अधिकाधिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि “रक्तदान एक महान कार्य है, जो किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर अधिक संख्या में आयोजित किए जाने चाहिए ताकि समाज में जागरूकता फैले और लोग स्वेच्छा से आगे आकर रक्तदान करें।”
रक्त की आवश्यकता और जागरूकता पर जोर-
शिविर के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने चिकित्सकों व आयोजकों से विभिन्न रक्त समूहों की उपलब्धता, जनपद में मासिक रक्त की आवश्यकता व आपूर्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिया कि जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने हेतु इस प्रकार के शिविरों को योजनाबद्ध ढंग से और प्रभावी बनाया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक नागरिक को इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभानी चाहिए। रक्तदान केवल एक सेवा नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी है।
रक्तदाताओं को किया सम्मानित,
जिलाधिकारी ने शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर युवाओं, महिलाओं और समाजसेवियों की उल्लेखनीय सहभागिता रही, जिससे शिविर में विशेष उत्साह देखने को मिला।
उपजिलाधिकारी सदर अभिनव कुमार यादव, रेडक्रॉस सोसायटी से रियाज़ अहमद, चंचल श्रीवास्तव, समाजसेवी ललित भट्ट समेत अन्य पदाधिकारी, चिकित्सकगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों से अपील की गई कि वे स्वेच्छा से आगे आएं और समाजसेवा की इस कड़ी को मजबूती प्रदान करें।