माँ को मौत के घाट उतारने वाला बेटा गिरफ्तार, शहर कोतवाली के मोहल्ला पूर्णागिरि का मामला

सीतापुर शहर कोतवाली इलाके के मोहल्ला पूर्णागिरि में एक कलयुगी बेटे ने माँ की जान ले ली, जिसके बाद वह फरार हो गया मामला बीते गुरुवार का है।
आरोपी बेटे को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि गुरुवार को बेटे ने अपनी ही माँ की फावड़े से काट कर जान ले ली इसके बाद वह फरार हो गया, चीख पुकार सुन अन्य परिजन व आस पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो देखा महिला लहूलुहान पड़ी थी जिसके बाद पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची।
पुलिस के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर कार्यवाही शुरू कर दी, मौके पर पहुँची पुलिस ने परिजनों व आस पड़ोस के लोगों से जानकारी लेना शुरू कर दिया।

बड़े बेटे व बहु के साथ रहती थी माँ-
मृतका ऊषा देवी अपने बड़े बेटे विपिन व बहु के साथ अलग मकान में रहती थी उनका छोटा बेटा कपिल शराब पीने आ आदी था इसी वजह से माँ अपने बड़े बेटे विपिन के साथ रहती थी और गुरुवार को चोरी से अपने छोटे बेटे कपिल से मिलने करीब 200 मीटर दूर स्थित घर मे गई थी जहाँ उसका झगड़ा अपने छोटे बेटे से हो गया क्योंकि वह शराब पीने के लिए पैसे माँग रहा था और माँ लगातार मना कर रही थी कि तुझे एक फूटी कौड़ी नहीं मिलेगी जिसके बाद कपिल को गुस्सा आ गया और उसने अपनी माँ पर वार दिया तब तक करता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई, जब तक कोई आता उससे पहले ही कपिल वहाँ से फरार हो गया।

मौके पर पहुंचे एएसपी व सीओ सिटी-
सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे एएसपी उत्तरी प्रकाश कुमार व सीओ सिटी अमन सिंह ने मुआयना किया व बाकी घर वालों से और आस पास के लोगों से बात किया व शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
हत्याभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में-
इस सम्बंध में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.02.25 को थाना क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला पूर्णागिरी में पुत्र द्वारा अपनी माँ पर फावड़े से प्रहार करने वाला कपिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसे पंजीकृत अभियोग की विवेचना व प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर नामजद अभियुक्त कपिल अवस्थी पुत्र स्व0 जगन्नाथ अवस्थी निवासी पूर्णागिरी नगर निकट तिवारी चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है। घटनास्थल से मौके पर आलाकत्ल फावड़ा बरामद हुआ है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसकी मां एवम् परिवार उसकी उपेक्षा करते थे, उसे घर से अलग दूसरे घर में रहने को दिया गया था। अब मां के द्वारा उस घर से भी निकलने को कहा जा रहा था एवम् अभियुक्त को उसके हिस्से से विरत किया जा रहा था जिससे क्षुब्ध होकर उसके द्वारा घटना कारित की गयी।

Related Articles

Back to top button