
यौन शोषण के मामले में सीतापुर कारागार में बंद कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की ज़मानत याचिका पर सुनवाई आज हाइकोर्ट में हुई दोनों पक्षो की दलीलें सुनने के बाद हाइकोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 11 मार्च की तारीख तय की है। यह तारीख विवेचना पूर्ण न होने पर तय की गई है।
विवेचना अधिकारी ने जांच पूरी करने के लिए 10 दिन का समय मांगा है।
24 फरवरी को हाइकोर्ट में न्यायाधीश राजेश चौहान की बेंच ने आज गुरुवार की तारीख तय की थी क्योंकि 24 फरवरी को पुलिस ने कोर्ट में कांग्रेस सांसद के खिलाफ हुई एक नई एफआईआर दाखिल की थी इसी को ले कर सांसद पक्ष के वकीलों ने समय मांगा था जिसके बाद आज की तारीख तय की गई थी।
आपको बता दें कि 30 जनवरी से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर रेप केस के आरोप में जेल में बंद है जिसके बाद उनकी ज़मानत के लिए लगातार प्रयास जारी है लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं आई है। कांग्रेस सांसद की तरफ से निचली अदालत से ले कर हाइकोर्ट तक लगातार समय समय पर अधिवक्ताओं का पैनल भी बदलते रहे हैं लेकिन ज़मानत मिलने में कामयाबी हासिल नहीं हो पा रही है। विस्तार से जाने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर प्रकरण-
15 जनवरी को एक महिला ने सीतापुर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर एक पत्र सौंपते हुए कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर कड़े आरोप लगाए, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने 2 दिन जांच की पीड़िता का मेडिकल करवाया फिर 17 जनवरी को कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर शहर कोतवाली में मुक़दमा दर्ज हुआ। पुलिस ने पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जहाँ उसने अपनी पूरी आपबीती सुनाई। इसी घटनाक्रम के बीच 21 जनवरी को सांसद की पत्नी नीलम राठौर ने सांसद आवास पर एक प्रेस वार्ता बुलाई जिसमे उन्होंने बताया कि पति पर लगाए सभी आरोप निराधार है हमारे पति ऐसे नहीं है ये साजिश है उन्हें फसाया जा रहा है। हालांकि मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब दिये बिना ही वह अपनी बात कह कर चली गई। तो वहीं सांसद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास करने लगी लेकिन कांग्रेस सांसद पुलिस की पहुंच से दूर थे तो वहीं दूसरी तरफ सांसद पक्ष कांग्रेस सांसद के लिए कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की और ज़मानत के लिए प्रयास करने लगा सांसद पक्ष निचली अदालत से ले कर हाइकोर्ट तक गया लेकिन अग्रिम ज़मानत में सफलता हाँथ नहीं आई तो वहीं हाइकोर्ट ने भी आदेश दिया कि कांग्रेस सांसद राकेश राठौर निचली अदालत में पेश हों।
जब हाइकोर्ट से भी कांग्रेस सांसद को अग्रिम जमानत हासिल नहीं हुई तो फिर 30 जनवरी को सांसद ने एक प्रेस वार्ता बुलाई प्रेस वार्ता चल ही रही थी कि इसी बीच पुलिस ने आ कर सांसद को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया 30 जनवरी से ही कांग्रेस सांसद राकेश राठौर 30 जनवरी से जेल में बंद है और वो ज़मानत पाने के लिये प्रयास कर रहे है और कानूनी लड़ाई लड़ रहे है।