- सीतापुर के पांच युवा उत्तर प्रदेश की विधानसभा में देंगे भाषण
सीतापुर। बीती 20 एवं 21 मार्च को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के अधीन नेहरू युवा केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ के तत्वाधान में बाबू बनारसी दास विश्विद्यालय,लखनऊ में आयोजित नोडल जिला स्तरीय युवा संसद में 5 जिलों लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, हरदोई और लखीमपुर के चयनित 150 प्रतिभागियों के मध्य “एक देश एक चुनाव विकसित भारत के लिए मार्ग प्रशस्त करता है” विषय पर निर्धारित समय 3 मिनट में भाषण के माध्यम से प्रस्तुति देकर सीतापुर के पांच प्रतिभागियों ने शीर्ष 10 में स्थान बनाया है जिनमें से द्वितीय स्थान पर इला मिश्रा,तृतीय स्थान पर अमन कुमार त्रिपाठी,चतुर्थ स्थान पर श्रीश बाजपेई,छठे स्थान पर अलखकांत श्रीवास्तव तथा सातवें स्थान पर भूमिका सिंह रहीं। इससे पूर्व भी इला मिश्रा और अमन कुमार त्रिपाठी ने राज्य युवा संसद सहित कई प्रतियोगिताओं में सीतापुर का प्रतिनिधित्व किया है। शीर्ष 10 में स्थान बनाने वाले सभी पांचो प्रतिभागी आगामी 28 एवं 29 मार्च को विकसित भारत राज्य युवा संसद के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा के गरिमामयी सदन में “भारतीय संविधान के 75 वर्ष में अधिकार,दायित्व एवं प्रगति की यात्रा” विषय पर भाषण देंगे तथा पूरे प्रदेश से इसी प्रकार 24 नोडल जिलों से चयनित 240 प्रतिभागियों के मध्य भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से शीर्ष तीन प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा संसद दिल्ली के लिए चयनित किया जाएगा तथा राष्ट्रीय युवा संसद दिल्ली में देश के सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों से चयनित शीर्ष तीन प्रतिभागी प्रतिनिधित्व करते हुए “एक देश एक चुनाव” पर विस्तृत चर्चा करेंगे।
सीतापुर की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर नेहरू युवा केंद्र,सीतापुर की जिला युवा अधिकारी रोशनी पटवा जी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
Back to top button