सीतापुर में बड़ा शिक्षक घोटाला, फ़र्ज़ी तरीके से हासिल की नौकरी, एफआईआर दर्ज

सीतापुर। ज़िले में इस समय बड़ा शिक्षक घोटाला सामने आया है बताया जा रहा है कि करीब 16 शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग में फ़र्ज़ी तरीके से नौकरी हासिल कर पिछले आठ माह से सीतापुर ज़िले से नौकरी कर रहे थे।
ज़िले में हुए 12460 शिक्षक भर्ती के तहत नवनियुक्त शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेज़ो की जांच में अभी करीब 16 शिक्षकों के दस्तावेज गलत पॉए गए है। यह संख्या आगे और भी बढ़ सकती है।
गत वर्ष ज़िले में 1100 शिक्षकों को भर्ती मिली थी यह नियुक्ति सहायक अध्यापक के पद पर हुई थी। इनमें से अभी तक लगभग 500 लोगों के दस्तावेजों के सत्यापन हुए है और 600 लोगों का अभी सत्यापन रिपोर्ट आना बाकी है। जिसके चलते माना ये जा रहा है कि हो सकता अभी फ़र्ज़ी शिक्षकों की संख्या और बढ़ जाए।
विभाग द्वारा विश्विद्यालयों से कराई गई जाँच में टीईटी, डीएलएड जैसे प्रमाणपत्र 16 शिक्षकों के फ़र्ज़ी निकले है। पिसावां ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में 3 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज कराई है जिनमे प्राथमिक विद्यालय बांसी के राहुल कुमार, फखरपुर के अकबर शाह और ढकिया कलां के जितेंद्र कुमार शामिल है। इसके साथ ही मिश्रिख के खण्ड शिक्षा अधिकारी ने भी एक शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

बर्खास्तगी की तैयारी शुरू-
तो वहीं इस मामले में ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारीे अखिलेश प्रताप सिंह का कहना है कि 16 शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया था लेकिन कोई भी शिक्षक अपना पक्ष रखने सामने नहीं आया है अब इन शिक्षकों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अन्य स्थानों पर भी छानबीन चल रही है अगर ऐसा और भी कोई मामला संज्ञान में आता है तो सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button