जेल में बंद आज़म खान से बेटे अब्दुल्ला आज़म ने की मुलाकात, ईद से पहले बेटे की पिता से जेल में मुलाकात

सीतापुर। ज़िला कारागार में बंद सपा नेता आज़म खान से शनिवार को बेटे अब्दुल्ला आज़म ने मुलाकात की। यह मुलाकात जेल मैनुअल के हिसाब से हुई। बताया जा रहा है इस मौके पर अब्दुल्ला आज़म अपने पिता के लिए कुछ नए कपड़े व मिठाइयां ले कर उनसे मुलाकात करने आए थे।
यह मुलाकात करीब 19 माह के बाद हुई है। बेटे अब्दुल्ला आज़म ने करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात की इस मुलाकात में उन्होंने अपने पिता का स्वास्थ्य जाना और उनकी खैरियत ली।
जेल से बाहर निकलने पर अबदुल्ला बिना मीडिया से बात किये अपनी गाड़ी में बैठ कर रवाना हो गए। हाँ उन्होंने मीडिया कर्मियों को ईद की बधाई ज़रूर दी।

शनिवार दोपहर 12 बजे के करीब अब्दुल्ला आज़म अपनी निजी कार से सीतापुर कारागर पहुंचे जहाँ उन्होंने मिलाई प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपने पिता से मुलाकात करने के लिए जेल के अंदर दाखिल हुए उनके साथ पूर्व विधायक रामपुर यूसुफ मालिक और सपा नेता मोहम्मद सलीम भी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि 1 माह पूर्व आज़म खान की पत्नी तंज़ीन फातिमा और बेटे अदीब आज़म ने सीतापुर कारागर में आज़म खान से मुलाकात की थी।

16 माह जेल में रहने के बाद 25 फरवरी को पूर्व विधायक अब्दुल्ला आज़म को हरदोई जेल से रिहाई मिली थी वह जन्म प्रमाणपत्र मामले में 16 महीने जेल में रहे है। अक्टूबर 2023 में अब्दुल्ला आज़म को कोर्ट ने 7 साल की सज़ा सुनाई थी जिसके बाद से ही वो हारदोई जेल में बंद थे।

सीतापुर कारागार में आज़म खान-
19 माह से आज़म खान सीतापुर जेल में बंद है उन पर ज़मीन कब्जाने, बकरी चोरी, किताब चोरी, जैसे करीब एक सैकड़ा मुकदमे दर्ज है। जिसमें करीब 9 मामलों में फैसला आ चुका है जिनमे 6 मामलों में सज़ा सुनाई गई है और 3 मामलों में बरी हुए है बाकी के मामले कोर्ट में विचाराधीन है।

Related Articles

Back to top button