वक़्फ़ बिल पर विरोध करना पड़ा भारी, जनपद में 60 लोगों पर हुई कार्यवाही

सीतापुर। वक़्फ़ Online Casino बिल को ले कर हो रहे विरोध में एक मामला सामने आया है जिसमे 60 लोगों पर कार्यवाही की गई है।
काली पट्टी बांध कर ईद की नमाज़ अदा करने पर 60 लोगों पर कार्यवाही की गई है। जिसमे मुख्य आरोपी नगर पंचायत अध्यक्ष तंबौर तय्याबुन निशा के पति पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष इश्तियाक खान को बताया गया है। एक वीडियो सामने आया है जिसमे ईद की नमाज़ के दौरान कुछ लोग काली पट्टी बांध कर वक़्फ़ संशोधन बिल का विरोध करते नज़र आ रहे Gizbo Casino जिसके बाद पुलिस ने शान्ति भंग का मामला दर्ज किया है। तंबौर थाना क्षेत्र की यह पूरी घटना है। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी लहरपुर को रिपोर्ट भेजी जिनके आदेश पर कस्बा व क्षेत्र के शामिल लोगों पर शांति भंग की कार्यवाही की है। थाना प्रभारी राकेश सिंह के अनुसार कुछ लोगों ने माफीनामा लिखकर दिया है।
मामला दर्ज करने के बाद सभी को हिरासत में लिया गया और एक एक लाख रुपये की ज़मानत पर रिहाई दी गई है।

जिसमे इश्तियाक पुत्र इस्माइल, दानिश पुत्र इश्तियाक, आसिफ पुत्र इश्तियाक, मौलाना उस्मान पुत्र बदरु जमा, हसीब पुत्र जमील गौरी, सहबाज पुत्र इश्तियाक, जीशान पुत्र लईक, फैजान पुत्र इलियास, रिहान पुत्र इलियास, कामरान पुत्र इलियास, साबान पुत्र आफाक, सहबाज पुत्र चौपडा, इकबाल पुत्र आफाक, साबान पुत्र आफाक, आमिर पुत्र इकबाल, एहतशाम पुत्र यामी, अबूल खैर नदवी पुत्र मो0 सिद्दीक़ समेत कुल 60 लोग शामिल बताए गए हैं।

Related Articles

Back to top button