
- जिला अस्पताल के पास खड़ी कार से मिला शव, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
(पंच पथ न्यूज़)
सीतापुर। शहर के बटसगंज इलाके में गुरुवार सुबह एक बोलेरो गाड़ी से 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान थाना महोली के इमलिया निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है, जो पेशे से चालक था और बुकिंग पर गाड़ियां चलाया करता था।
शव जिला अस्पताल-बटसगंज मार्ग स्थित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक जौहरी के क्लिनिक के सामने खड़ी सफेद कलर की बोलेरो जिसका नम्बर UP34AB6270 की पिछली सीट पर मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह गाड़ी रात करीब 3 बजे से वहीं खड़ी थी। सुबह गाड़ी की पिछली सीट पर शव देखे जाने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनूप शुक्ला और सीओ सिटी अमन सिंह ने फॉरेंसिक टीम को बुलवाया, जिसने मौके से साक्ष्य जुटाए। शव पर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जितेंद्र संभवतः किसी सवारी को बुकिंग पर लेकर सीतापुर आया था, जिसके बाद यह वारदात हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है।