SITAPUR NEWS : journalist raghvendra bajpai हत्याकांड की CBI जांच की मांग तेज, पत्नी ने सांसद को सौंपा पत्र

  • सांसद लोकसभा में उठाएंगे मुद्दा, पूछेंगे सवाल

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। जनपद के चर्चित पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई हत्याकांड को लेकर अब सीबीआई जांच की मांग तेज होती जा रही है। स्व. राघवेन्द्र बाजपेई की पत्नी रश्मि बाजपेई ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को एक पत्र सौंपकर इस मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

पत्र में रश्मि बाजपेई ने बताया कि उनके पति राघवेन्द्र बाजपेई की दिनदहाड़े सरेराह गोली मार कर निर्मम हत्या 8 मार्च 2025 को विकास नगर, थाना महोली क्षेत्र में कर दी गई थी। पत्नी रश्मि वाजपेई का कहना है कि घटना के मुख्य अभियुक्त का नाम सामने आने के बाद भी, पुलिस द्वारा लंबे समय तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई और अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।

सांसद को सौंपा गया पत्र दिखाती स्व0 राघवेंद्र बाजपाई की पत्नी

रश्मि बाजपेई ने पत्र में यह भी बताया कि यह हत्या सामान्य नहीं बल्कि एक साजिश के तहत की गई है। पत्रकारिता से जुड़े होने के कारण इस घटना ने पूरे पत्रकार समाज को झकझोर कर रख दिया है। आम जनमानस में भी इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।

पत्र में मांग की गई है कि मामले की सच्चाई सामने लाने और असल गुनहगारों को पकड़ने के लिए इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराई जाए।

सांसद राकेश राठौर की प्रतिक्रिया-
तो वहीं पत्र मिलने के बाद सांसद राकेश राठौर ने कहा, “पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की हत्या एक बेहद दुखद और गंभीर मामला है। मैंने पीड़ित परिवार की मांगों को गंभीरता से लिया है और जल्द ही इस मुद्दे को संसद में उठाते हुए सीबीआई जांच की सिफारिश करूंगा। पत्रकारों की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।”

Related Articles

Back to top button