SITAPUR : चलती ट्रेन से गिरा युवक, RPF व GRP जवानों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

  • सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना, साहसिक प्रयास से युवक की बची जान

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। जंक्शन रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा आरपीएफ और जीआरपी जवानों की सतर्कता के चलते टल गया। अमृतसर से दरभंगा जा रही जननायक एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15212) से सफर कर रहे एक युवक का चलती ट्रेन से गिरना उस वक्त टल गया, जब मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बिना वक्त गंवाए तत्काल सहायता पहुंचाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 24 जुलाई बृहस्पतिवार सुबह लगभग पौने ग्यारह बजे की है जब जननायक एक्सप्रेस सीतापुर जंक्शन से गुजर रही थी। अत्यधिक भीड़ के कारण धंडरी कलां से मुजफ्फरपुर जा रहे यात्री साहिल कुमार (उम्र लगभग 22 वर्ष) निवासी सीतामढ़ी बिहार ट्रेन के एक कोच के पायदान पर बैठकर सफर कर रहे थे। ट्रेन की गति बढ़ते ही उनका संतुलन बिगड़ गया और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़े।

ट्रेन से गिरा युवक यात्री साहिल

सौभाग्यवश, सीतापुर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के कांस्टेबल धीरेन्द्र कुमार यादव तथा Government Railway Police (GRP) के कांस्टेबल रजनीश यादव ने तत्काल मुस्तैदी दिखाते हुए साहिल को समय रहते खींचकर सुरक्षित कर लिया। इस त्वरित और साहसी कार्रवाई के चलते एक बड़ा हादसा टल गया और युवक की जान बच गई।

घटना की पुष्टि स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों से हुई, जिसमें युवक के गिरने और जवानों द्वारा बचाए जाने की पूरी घटना स्पष्ट रूप से कैद है। बताया गया कि साहिल का यह सफर लगभग 1238 किलोमीटर का था, और यदि समय रहते उसे सहायता न मिलती, तो यह दुर्घटना जानलेवा साबित हो सकती थी।

स्थानीय यात्रियों और रेलवे अधिकारियों ने RPF व GRP की तत्परता की सराहना करते हुए इसे एक मिसाल बताया है। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि रेलवे स्टेशन पर तैनात सुरक्षाबल केवल कानून व्यवस्था ही नहीं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा में भी अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।

पंच पथ की यात्रियों से अपील : 
यात्रियों से अपील है कि किसी भी हालत में चलती ट्रेन के पायदान पर बैठना या दरवाज़े के पास खड़े होकर यात्रा करना अपनी जान को खतरे में डालना है। यह घटना एक चेतावनी है और साथ ही सुरक्षाकर्मियों की सजगता का प्रमाण भी।
————-

Related Articles

Back to top button