SITAPUR : बिजली विभाग में बड़ी कार्यवाही, अधीक्षण अभियंता निलंबित

  • राजस्व वसूली में लापरवाही और फीडबैक न देने पर कार्रवाई

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। विद्युत विभाग में लापरवाही बरतने पर सीतापुर के अधीक्षण अभियंता राम शब्द को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की प्रबंध निदेशक द्वारा की गई।

जानकारी के अनुसार हाल ही में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान शासन ने अधीक्षण अभियंता से राजस्व वसूली और कार्यों की प्रगति से संबंधित सवाल किए, लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके साथ ही समय-समय पर मांगे जाने वाले फीडबैक भी उन्होंने उपलब्ध नहीं कराए।

राजस्व वसूली में अपेक्षित प्रगति न होने और विभागीय कार्यों में लापरवाही बरते जाने को गंभीर मानते हुए प्रबंध निदेशक ने तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी किया।

विभागीय सूत्रों का कहना है कि विद्युत विभाग में राजस्व वसूली को लेकर शासन का विशेष जोर है और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे समय पर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। ऐसे में अधीक्षण अभियंता के निलंबन को अन्य अधिकारियों के लिए भी एक कड़ा संदेश माना जा रहा है कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

Back to top button