SITAPUR : हुजूर पाक की आमद के 1500 साल पूरे होने पर पुराने शहर में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

  • महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वस्सलम के दुनिया में आमद के 1500 साल पूरे होने की खुशी में जरूरतमंदों की मदद के लिए रविवार को बड़ाईमामबाड़ा कजियारा, पुराना सीतापुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान करते अब्दुर्रहमान

शिविर का शुभारम्भ मुफ्ती सफवान अतहर, शिया धर्मगुरु इश्तियाक साहब एवं समाजसेवी मस्त हफीज रहमानी ने किया। इस दौरान “वो इंसान बेहतर है जो दूसरों के काम आए” के संदेश को आत्मसात करते हुए 70 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 56 लोगों ने रक्तदान किया।

रक्तदाताओं में महिलाओं के साथ-साथ शहर के कई समाजसेवी, धार्मिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे। रक्तदान करने वालों में फरहत इनाम, बुशरा अनवर, मौलाना अब्दुल मतीन, अदनान आरिफ, शादाब, मसूद, शारिब, फैजान असलम, अली अनवर, अल्कमा कमाल, सैफ रजा, मोनिस अनवर, मोहम्मद जीशान, मोहम्मद सलमान, अताउर रहमान, मोहम्मद नौशाद, अबुजर रहमान, कामरान जैदी, मुजीब अहमद, इमरानुद्दीन, मोहम्मद बिलाल, अलीम अहमद, मोहम्मद इरशाद, अब्दुर रहमान, मोहम्मद सफीर, शफीक अहमद, डॉ. अरशद जमील, दिलशाद अली, एडवोकेट फैज अब्बास, अली अब्बास, अली आदिल जैदी समेत अन्य लोग प्रमुख रहे।

रक्तदाताओं के साथ मौजूद जमीअत उलमा ए हिन्द के जिलाध्यक्ष मस्त हफ़ीज़ रहमानी व अन्य

शिविर की सफलता में हुसैनी टाइगर टीम का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा, जिन्होंने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया और सक्रिय सहयोग दिया।

इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सभापति संजीव मेहरोत्रा, सचिव ललित श्रीवास्तव, उपसभापति फरहत बेग सनी, कोऑर्डिनेटर रियाज अहमद, यूथ रेडक्रॉस प्रभारी जाहिद अली अंसारी, सदस्य डॉ. प्रवीन गुप्ता, इमरान खां, हसनैन साजिद, शादाब खां, आफताब खां, डॉ. मोहम्मद इमरान अंसारी, डॉ. अरशद जमाल, फरीद मोहसिन, सभासद रिजवान अहमद, मोहम्मद अब्बास, इमाम हसन रिजवी, जमीअत उलमा-ए-हिन्द के जिला सदर मस्त हफीज रहमानी, सचिव हाफिज इमरान अली सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

शिविर के आयोजन में मुख्य भूमिका फराज़ अमजद, शारिक मुस्तफा एवं रियाज अहमद की रही। कार्यक्रम के अंत में रक्तकोश प्रभारी डॉ. पूजा यादव एवं उनकी टीम को धन्यवाद इमामबाड़ा अध्यक्ष फरीद मोहसिन द्वारा ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Back to top button