SITAPUR : डालमिया शुगर मिल जवाहरपुर में सेवा पखवाड़े का आगाज़

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर शुरू हुआ कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान से हुई शुरुआत

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर डालमिया शुगर मिल यूनिट जवाहरपुर में सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। यह विशेष अभियान 17 सितंबर से शुरू होकर आगामी 1 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान सामाजिक सरोकार से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मिल के मीडिया प्रभारी सुधीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवा पखवाड़ा के प्रथम चरण में आज स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में इकाई प्रमुख टी.एन. सिंह के नेतृत्व में सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारियों ने मिल परिसर में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई का कार्य किया। उन्होंने आगे बताया कि आने वाले दिनों में अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण, नेत्र चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर और एक सामूहिक भंडारा भी आयोजित किया जाएगा। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज को सेवा, स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने एकजुट होकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया। साथ ही स्थानीय नागरिकों से भी अपील की गई कि वे इस पखवाड़ा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और स्वच्छ, स्वस्थ एवं सेवा भावी समाज के निर्माण में योगदान दें।

Related Articles

Back to top button