
खगड़िया (पंच पथ न्यूज़)। बिहार में विधानसभा चुनावी सरगर्मी के बीच शनिवार को आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की खगड़िया में प्रस्तावित जनसभा रद्द कर दी गई। तेजस्वी यादव ने प्रशासन के इस निर्णय को “तानाशाही रवैया” बताया है।
दरअसल, जिला प्रशासन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खगड़िया दौरे को देखते हुए सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए तेजस्वी यादव के हेलिकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं दी। इसी वजह से तेजस्वी यादव की रैली को रद्द करना पड़ा।
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा —
“मेरी रैली रद्द कर दी गई है क्योंकि अमित शाह का कार्यक्रम है। यह लोकतंत्र नहीं, तानाशाही है। विपक्ष की आवाज़ को दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन जनता सब कुछ देख रही है।”
सूत्रों के अनुसार, आरजेडी की यह रैली महागठबंधन के चुनाव प्रचार अभियान का अहम हिस्सा थी, जिसमें तेजस्वी यादव बड़ी भीड़ जुटाने की तैयारी में थे। रैली स्थल पर पहले से ही हजारों कार्यकर्ता पहुंच चुके थे, लेकिन प्रशासनिक आदेश के बाद आयोजन रद्द करना पड़ा।
तो वहीं बताया ये जा रहा है कि एक ही दिन में दो बड़े नेताओं के कार्यक्रम होने के चलते सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया। “सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत अमित शाह की यात्रा के दौरान किसी अन्य हेलिपैड या सभा स्थल पर अनुमति नहीं दी जा सकती थी,”
आरजेडी ने इस फैसले को “लोकतांत्रिक परंपराओं पर प्रहार” बताया है और जल्द ही इस मुद्दे पर राज्यपाल से मुलाकात करने की घोषणा की है। अब तेजस्वी यादव की यह रैली अगले सप्ताह नए कार्यक्रम के साथ दोबारा आयोजित की जा सकती है।



