अवैध शराब के खिलाफ एसपी के नेतृत्व में सीतापुर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी
पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री एवम् परिवहन की रोकथाम के लिये इन कार्यो में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 07/08.01.25 को क्षेत्राधिकारी मिश्रिख श्री दीपक कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना मछरेहटा की पुलिस टीमों तथा आबकारी व मछरेहटा की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम ढहरऊ, मटकुट्टा, सडीला, नत्थापुर व बिरहाना से अवैध शराब निष्कर्षण, विक्रय आदि करते हुए कुल 05 अभियुक्त/अभियुक्ता को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्तो से कुल 90 लीटर अवैध शराब तथा 02 अदद भट्टी/उपकरण बरामद हुए है। बरामद अवैध शराब उपकरण अभियुक्त रविंद्र व सुशीला के पास से बरामद हुए हैं। उक्त अवैध शराब बरामदगी के संबंध में थाना मछरेहटा पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।