
डॉ0 प्रियंका मौर्या का जनसुनवाई के बाद महिला चिकित्सालय कर निरीक्षण कर जाना हाल
सीतापुर (पंच पथ संवाद) उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या डा0 प्रियंका मौर्य ने आज गुरूवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं एवं आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिये। सदस्या ने महिला वार्ड, औषधीय भण्डारण कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, ब्लड बैंक आदि वार्डों का निरीक्षण किया। महिला वार्ड में महिलाओं से वार्ता करते हुये मुहैय्या करायी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में पूछा तथा औषधीय भण्डारण कक्ष में स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन करते हुये दवाओं की उपलब्धता एवं एक्पायरी होने वाली दवाओं की जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को सभी दवाएं चिकित्सालय से ही उपलब्ध करायी जायें, किसी मरीज को बाहर की दवा न लिखी जाये। मरीज के परिजन से बात की, उसके मरीज का हाल जाना। परिजन ने शिकायत की कि मरीज के लिये मुझे बाहर से दवा लिखी गयी है, उस पर महिला आयोग की सदस्या ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये संबंधित को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में किसी भी मरीज को बाहर से दवा न लिखी जाये तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं चिकित्सालय में ही उपलब्ध करायी जायें। कुष्ठ रोग विभाग में कार्यरत एस0के0 शुक्ला, एन0एम0ए0 द्वारा मरीजों को बाहर से दवा लिखे जाने पर डॉ0 प्रियंका के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने उसका संज्ञान लेते हुये कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मरीजों से वार्ता करते हुये आश्वासन दिया कि जिला चिकित्सालय में मरीजों को सभी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जायेंगी तथा किसी को भी बाहर से दवा लाने की आवश्यकता नही है। ब्लड बैंक के निरीक्षण के दौरान डॉ0 मौर्या ने मशीनों की जानकारी लेते हुये मशीनों की कार्यप्रणाली को भी समझा। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि जो भी मरीज आते हैं उनको बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें, किसी को भी बाहर से दवा लेने के लिये चिकित्सक न लिखें और पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता बनाये रखें, जिन दवाओं की कमी रहती है, उसकी उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाये।
इसके उपरान्त सदस्या महोदया द्वारा ब्लॉक बिसवां के भगवानपुर माफी आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचकर महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों का अन्नप्रशासन किया एवं महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के संबंध में संचालित कार्यक्रमों को व्यापक स्तर पर लागू किये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश सर्वसंबंधित को प्रदान किये। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मानपुर में बच्चों से वार्ता करते हुये उनकी समस्याओं को सुना एवं उनके साथ जुम्बा फिटनेस कार्यक्रम में प्रतिभाग भी किया, जिससे बच्चे अतिप्रसन्न हुये। सदस्या महोदया ने निर्देश दिये कि बालिकाओं की शिक्षा एवं आवासीय प्रबंध मानकों के अनुरूप सुनिश्चित किये जायें। शैक्षिक एवं शैक्षणेत्तर गतिविधियों के माध्यम से सर्वांगीण विकास किया जाये।