
सीतापुर (पंचपथ संवाद) शहर में खराब सड़कों को ले कर शहर के कपड़ा मंडी व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल शुक्रवार को नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु से मिला और शहर की प्रमुख बाज़ार की जर्जर हो चुकी सड़को से अवगत कराया।
शुक्रवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष भगवती गुप्ता के नेतृत्व में शहर की दरी मंडी के व्यापारियों ने सीतापुर विधायक/नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु से मुलाकात की जिसके बाद व्यापारियों ने शहर की जर्जर हो चुकी सड़कों से अवगत कराया जिसमें प्रमुख तौर पर शहर की जिला अस्पताल से गुरुद्वारा होती हुई घंटा घर को जाने वाली सड़क व घंटाघर से रम्परोड को जाने वाला मार्ग और घंटाघर से आलम नगर को जाने वाला मार्ग और यह वह मार्ग है जो नगर विकास राज्यमंत्री के आवास को जाता है जिससे खुद नगर विकास राज्यमंत्री गुज़रते है। यह सड़कें मुख्य केंद्र में रहीं व्यापारियों का कहना है सड़कों में बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है काफी समय से सड़क खस्ता हाल में है और इन सड़कों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। गड्ढे होने के कारण व्यापारियों को आने जाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है शहर के साथ साथ आसपास के ज़िले से आने वाले खरीदार जो सीतापुर कपड़ा मंडी खरीदारी करने आते है उनको भी काफी परेशानियां उठानी पड़ रहीं है साथ ही ऑटो रिक्शा, स्कूल वैन और माल ढोने वाले वाहनों को जर्जर हो चुकी सड़कों से गुज़रना पड़ता है जिससे कि कई बार व्यापारी चोटिल होते होते बचे है। और ये एक अहम मुद्दा है जिस ओर ज़िम्मेदारों को ध्यान देना चाहिए। इस मौके अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के ज़िला अध्यक्ष भगवती गुप्ता, कय्यूम अंसारी, आफताब, शकील, सलमान समेत अधिक संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।