पत्रकार की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े नेशनल हाईवे पर हमलावरों ने घटना को दिया अंजाम

सीतापुर। ज़िले में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब जनपद के तहसील महोली निवासी राघवेंद्र वाजपेयी (36) दैनिक जागरण के तहसील संवाददाता की दिनदहाड़े गोली मार दी गई। जिसके बाद उन्हें आननफानन में जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने पत्रकार राघवेंद्र को मृत्य घोषित कर दिया। जिसके बाद से ही जिले के पत्रकारों में काफी रोष है और सभी पत्रकार जिला अस्पताल में मौजूद है।

वारदात की जगह पर मौजूद एम्बुलेंस व अन्य लोग
मृतक पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी


शनिवार को दोपहर के समय राघवेंद्र वाजपेयी मोटरसाइकिल से दिल्ली लखनऊ नेशनल हाइवे पर जा रहे थे तभी हेमपुर नेरी ओवरब्रिज के निकट पीछे से आए बदमाशों ने पहले पत्रकार की मोटरसाइकिल में टक्कर मारी जिससे कि पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी गिर गए जिसके बाद असलहे से लैस बदमाशों ने पत्रकार पर फायर झोंक कर मौके से फरार हो गए गोलियों की आवाज़ सुनने के बाद आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच पत्रकार को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज जहाँ डॉक्टरों ने पत्रकार को मृत घोषित कर दिया।

घटना के बारे में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह

पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है हालांकि की अभी तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है पुलिस हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है टीमें गठित कर दी गई है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद है।

●यह घटना थाना क्षेत्र इमलिया सुल्तानपुर की है।

●राघवेंद्र के परिवार में पत्नी समेत 2 बच्चें है जिसमे 10 साल का बेटा आराध्य है और बेटी अस्मिता 8 साल की है।

परिजनों का कहना है कि राघवेंद्र के पास किसी का फोन आया था जिसके बाद वह मोटरसाइकिल ले कर घर से निकल गए, उसके कुछ देर बाद ही हमें राघवेंद्र को गोली लगने की सूचना मिली, परिजनों का यह भी कहना है कि पत्रकार राघवेंद्र को लगातार कुछ दिनों से उनकी खबरों को ले कर धमकियां मिल रहीं थी। जिसके बाद ही शनिवार को यह घटना हो गई।

परिजनों को आश्वासन देते महोली विधायक शशांक त्रिवेदी

ज़िला अस्पताल पहुंचे विधयाक समेत कई अन्य नेता-
पत्रकार की हत्या कि सूचना पाकर ज़िला अस्पताल में नेताओं का तांता लग गया जिसमें परिवार से मिलने पहुंचे महोली विधायक शशांक त्रिवेदी उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार की तरफ से हर संभव मदद दिलाई जाएगी और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही भी की जाएगी। इसके अलावा पूर्व सपा विधायक/ राष्ट्रीय सचिव अनूप गुप्ता, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी भी सूचना पाते ही अस्पताल पहुंचे।

Related Articles

Back to top button