SITAPUR : पैदल गश्त पर निकले जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान, लोगों से किया वार्ता एवं लिए सुझाव

(पंच पथ) सीतापुर। ‎आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने खैराबाद, लहरपुर एवं बिसवां के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। डीएम व एसपी ने खैराबाद में रोजा दरवाजा, माखूपुर, पुरानी बाजार, बाजदारी टोला एवं कर्बला आदि स्थलों पर रूटमार्च किया। कस्बा लहरपुर में चिक्की टोला एवं शाह चारमीना कब्रिस्तान (कर्बला) तथा कस्बा बिसवां में बाबा गुलजार शाह कब्रिस्तान एवं पत्थर शिवाला मंदिर, बड़ा चौराहा आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आगामी पर्वों एवं त्योहारों के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा अभी तक की गयी तैयारियों को देखा। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाये। उन्होंने अपेक्षा की कि किसी भी नई परम्परा की शुरुआत न की जाये। ताज़िए की ऊंचाई निर्धारित ऊंचाई से अधिक न रखी जाये।

‎जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था तथा यातायात प्रबंधन हेतु पूर्ण तैयारी सुनिश्चित की जाए। ताजिया की ऊंचाई निर्धारित सीमा से अधिक न हो, और डीजे पर केवल धार्मिक भजन/संगीत का ही प्रयोग हो। किसी भी धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले संगीत को न बजाया जाये। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छता एवं प्रकाश हेतु प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
पत्थर शिवाला मंदिर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मंदिर एवं कावड़ मार्गों पर सी0सी0टी0वी0, प्रकाश तथा बैरीकेटिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। बिसवां स्थित बड़ा चौराहा का निरीक्षण कर सी0सी0टी0वी0, बैरीकेटिंग एवं यातायात प्रबंध हेतु समुचित व्यवस्था करने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये।

तो वहीं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मोहर्रम एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना बिसवां, खैराबाद व थाना लहरपुर क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील स्थलों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार, कस्बा, चौराहों आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर पैदल गस्त कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान संबंधित क्षेत्राधिकारी, उपजिलाधिकारी व प्रभारी निरीक्षक आदि भी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button