
- केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी बैठक में 72 जनपदों के पदाधिकारी लेंगे हिसा।
- अध्यक्ष गोपाल टण्डन ने बताई बैठक की महात्त्वता, महामंत्री बसंत गोयल ने तैयारियों से कराया अवगत
सीतापुर। (पंच पथ न्यूज़) केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में ऑर्गनाइजेशन उत्तर प्रदेश की नियमित बैठकों की श्रृंखला के अंतर्गत आगामी रविवार, 5 अक्टूबर 2025 को एक महत्वपूर्ण कार्य समिति बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक भरत पैलेस, सीतापुर में आयोजित होगी, जिसमें प्रदेश के लगभग 72 जनपदों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। साथ ही प्रांतीय पदाधिकारियों के अलावा राष्ट्रीय स्तर के प्राधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे।
बैठक का उद्देश्य एवं प्रमुख मुद्दे
यह कार्यशाला दवा व्यवसाय से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर विचार-विमर्श और समाधान निकालने की दिशा में एक अहम प्रयास होगी। बैठक में तमाम मुख्य विषयों पर चर्चा की जाएगी, जिनमें जीएसटी 2.0 के नए प्रावधान
दवा विक्रेताओं को नये प्रावधानों से अवगत कराना।
इनके अनुपालन में संभावित कठिनाइयों और उनके समाधान पर विचार-विमर्श करना। छोटे दवा व्यापारियों को कैसे राहत दी जाए इस पर विचार विमर्श। अधोमानक औषधियों की बिक्री पर रोक, प्रदेश में अधोमानक औषधियों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने पर चर्चा होगी। दवा विक्रेताओं को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने हेतु ठोस कार्ययोजना। ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 की समीक्षा, इस कानून के औचित्यहीन प्रावधानों को समाप्त करने के लिए सहमति बनाना। दवा विक्रेताओं की मंशा के अनुरूप एफडीए फूड एंड ड्रग को पूर्व की स्थिति में बहाल किया जाना समेत आदि अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस पर आधारित प्रस्ताव पारित कर सरकार को अवगत कराया जाएगा। यह जानकारी केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सीतापुर के अध्यक्ष गोपाल टण्डन ने दी है।
महामंत्री बसंत गोयल ने आयोजित होने वाली कार्यशाला की तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि यह सौभाग्य सीतापुर को मिला है और इसकी तैयारियां ज़ोरों शोरों से चल रही हैं जिसका परिणाम बहुत ही सुखद निकलेगा और इसके ज़रिये दवा व्यापारियों की बात राष्ट्रीय स्तर तक पहुचाने की कोशिश करेंगे। उपाध्यक्ष शैलेश महेंद्र ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि समय समय पर ऐसे आयोजन ज़रूरी हैं जिससे हमें अपने व्यापारी साथियों को व्यापार में आ रही समस्या के बारे में जानकारी मिल पाती है और उसके समाधान की भी कोशिश की जाती है। इसी के साथ कोषाध्यक्ष वीरेंद्र रस्तोगी ने बताया पाँच अक्टूबर को होने वाली कार्यशाला की सभी तैयारियां अंतिम दौर में हैं सभी का खूब सहयोग मिल रहा है सीतापुर के सभी सभी दवा व्यापारी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।