
(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह के दिशा-निर्देशन में जनपदीय बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत बुधवार को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में जूनियर स्तर बालक-बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता/चयन ट्रायल का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला समन्वयक समेकित शिक्षा प्रमोद गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं टॉस कर किया। प्रतियोगिता में शानदार खेल भावना का प्रदर्शन देखने को मिला।
जूनियर स्तर बालक वर्ग में विकासखंड बिसवां प्रथम तथा मिश्रित द्वितीय स्थान पर रहा। वहीं बालिका वर्ग में भी बिसवां प्रथम और परसेंडी द्वितीय स्थान पर रहा।

खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र कुलदीप कुमार ने विजयी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संयोजन जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा और लौंग श्री यादव ने किया।
निर्णायक की भूमिका में प्रमोद दीक्षित, धीरेंद्र वर्मा, अजय कुमार, संतोष कनौजिया, धनंजय प्रताप सिंह तथा अभिलेखीकरण में प्रदीप तिवारी, अंकिता सिंह, नीलम कुमारी और प्रिया सेन ने सहयोग प्रदान किया। बच्चों की देखभाल एवं प्राथमिक उपचार हेतु इश्तियाक अली मौजूद रहे।
इस प्रतियोगिता में जनपद के 10 विकास खंडों से लगभग 200 बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।



