
नई दिल्ली (पंच पथ न्यूज़)। भारतीय विज्ञापन जगत के दिग्गज और पद्मश्री से सम्मानित पियुष पांडे का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने भारतीय विज्ञापन उद्योग को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया और कई ऐसे अभियानों को जन्म दिया जो लोगों के दिलों में आज भी ज़िंदा हैं।
पियुष पांडे Ogilvy India के पूर्व चेयरमैन और चीफ क्रिएटिव ऑफिसर रहे। उन्हें सबसे अधिक पहचान 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए बनाए गए मशहूर नारे “अबकी बार, मोदी सरकार” से मिली, जिसने देश की राजनीतिक दिशा को बदल दिया।
पियुष पांडे ने अपने करियर में अनेक यादगार विज्ञापन तैयार किए।
“हमारा बजाज” अभियान ने भारतीयता और गर्व की भावना को हर घर तक पहुँचाया।
“थोड़ा ठंडा कर लो” — Coca-Cola का यह विज्ञापन युवाओं के बीच एक ट्रेंड बन गया और पियुष पांडे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई।
“Fevicol – जुड़ जाए दिल से”, “Cadbury – कहीं भी, कभी भी खुशी मनाओ”, और “Asian Paints – हर घर कुछ कहता है” जैसे अभियानों ने उन्हें भारत का सबसे भरोसेमंद विज्ञापन विशेषज्ञ बना दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा — “भारत ने आज एक अद्भुत सृजनशील प्रतिभा को खो दिया है। पियुष पांडे ने विज्ञापन की दुनिया में भारतीयता को वैश्विक पहचान दी और अपनी रचनात्मकता से दिलों को जोड़ा।”
वर्ष 2016 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया।
उन्हें Adman of the Century का खिताब भी दिया गया था।
वे लंबे समय तक Ogilvy South Asia के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन के पद पर रहे।
पियुष पांडे के निधन से विज्ञापन, मीडिया और कॉर्पोरेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उद्योग के लोगों ने उन्हें भारतीय विज्ञापन का महानायक बताया — एक ऐसा शख्स जिसने भारतीय संस्कृति को मार्केटिंग की भाषा में पिरोया।



