स्व. सुंदर लाल राठौर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, सांसद राकेश राठौर ने किया उद्घाटन

सीतापुर (पंच पथ न्यूज़)। शहर के राजा कॉलेज मैदान में शनिवार को दो दिवसीय मंडल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने फीता काटकर किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में सीतापुर के साथ-साथ लखीमपुर, हरदोई, बहराइच, शाहजहांपुर और उन्नाव सहित कई जिलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 26 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद विजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार वितरण का कार्य कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह करेंगे।

उद्घाटन के अवसर पर सांसद राकेश राठौर ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “खेल युवा पीढ़ी के जीवन में अनुशासन, मेहनत और टीम भावना का संचार करते हैं। कांग्रेस पार्टी सदैव खिलाड़ियों के हित में कार्य करती रही है और खेलों को बढ़ावा देना उसका प्रमुख लक्ष्य है।”

सांसद राठौर ने इस दौरान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपा सरकार ‘खेलो इंडिया’ का आयोजन तो करती है, लेकिन यह केवल दिखावे के लिए होता है। अगर वास्तव में उनकी सोच सकारात्मक होती, तो खिलाड़ियों की समस्याओं पर ध्यान दिया जाता। हाल ही में जिले में संपन्न हुई सांसद खेल प्रतियोगिता में स्थानीय सांसद को ही आमंत्रित नहीं किया गया, जो लोकतंत्र और खेल भावना दोनों के विरुद्ध है।”

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी खिलाड़ियों के विकास के लिए ठोस कदम उठाएगी ताकि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उचित मंच और सम्मान मिल सके।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी, जनप्रतिनिधि और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। पहले दिन के मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया।

Related Articles

Back to top button