युवा उत्सव 2025: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में प्रतिभाओं की धमक, विजेताओं को मिला सम्मान

सीतापुर (पंच पथ न्यूज़)। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, सीतापुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 2025 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय एक दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को हिन्दू कन्या महाविद्यालय, सीतापुर में आयोजित कराया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में नगर मजिस्ट्रेट कृष्णानन्द तिवारी द्वारा किया गया। ग्रामीण अंचलों से आये प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यकमों में अपनी-अपनी प्रतिभाओं से उपस्थित दर्शकों को मत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजयी प्रतिभागी में डेकलेमेशन में अमन कुमार त्रिपाठी, लोकगीत (समूह) में हिन्दू कन्या पाठशाला टीम, कहानी लेखन में साक्षी सिंह, कविता लेखन में विदुषी, पेटिंग में वर्तिका मिश्रा, लोकनृत्य (समूह) में आर्य कन्या विद्यालय टीम, इनोवेशन मेला प्रदर्शनी में आफिया इकबाल शामिल है।

सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनमोन सिंह कार्यक्रम प्रभारी, श्याम जी यादव, आशीष पाण्डेय, आकाश सोनकर, प्रशान्त वर्मा, क्षमा त्रिपाठी, नम्रता श्रीवास्तव, शबाना खातून, मो० रउफ एवं युवा कल्याण विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में निर्णायक में रूप में राजेन्द्र विश्वकर्मा, विकास अवस्थी, राज शर्मा, वन्दना उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button