मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में विधायक खेल स्पर्धा का हुआ आयोजन, कृष्ण कुमार व गौरी ने मारी बाज़ी

सीतापुर (पंच पथ न्यूज़)। जनपद के मेजर ध्यानचन्द्र स्टेडियम में सोमवार को विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन कराया गया। खेल स्पर्धा में विधायक, विधानसभा क्षेत्र 146, सीतापुर राकेश राठौर गुरुजी, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजेश शुक्ला एवं उपजिलाधिकारी महोदया, सीतापुर दामिनी एम दास के द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है। उक्त प्रतियोगिताओं में 146 विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें निम्ननुसार खिलाड़ी विजयी रहे। (सबजूनियर बालक 100 मी० दौड़) में कृष्ण कुमार लम्बीकूद में अर्पित वर्मा, 800 मी दौड़ में अनुभव राज, बैटमिंटन मेंअमन वर्मा, कबडडी में सीतापुर टीम।

(सबजूनियर बालिका) में 100 मी० दौड़ में गौरी ने मारी बाज़ी तो वहीं जूनियर बालक में लम्बीकूद में राजकमल सिंह रहे अव्वल, गोला फेंक में शुभ कुमार, 100 मी दौड़ रिकू श्रीवस्तव, बैटमिंटन अजय कुमार, वालीबाल सदर स्पोर्टस क्लब, जूनियर बालिका गोला फेंक में प्रियांशी शर्मा, कबडडी आर०एम०पी० इण्टर कालेज, सीतापुर सीनियर वर्ग बालक लम्बीकूद अंशुल दीक्षित, बैटमिंटन मिलन, कबडडी परसेण्डी टीम रहीं अव्वल।

स्पर्धा में विजयी खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। कार्यकम का समापन खण्ड विकास अधिकारी, खैराबाद नीरज दुबे द्वारा किया गया। कार्यकम का संचालन राज शर्मा, जिला व्यायाम शिक्षक के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रबोध कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आशीष पाण्डेय, श्याम जी यादव, क्षमा त्रिपाठी, शबाना खातून, अनमोल सिंह एवं युवा कल्याण विभाग के समस्त अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button