

हम नैमिषारण्य क्षेत्र के निवासी हैं, जहां की सांस्कृतिक विरासत अत्यन्त समृद्ध है, :पवन सिंह MLC
सीतापुर (पंच पथ संवाद) उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर लालबाग स्थित शहीद पार्क में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधिगणों एवं अधिकारियों ने शहीद स्तम्भ पर दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लाभार्थियों को विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं को जानकारी दी गयी। सभी अतिथियों ने स्टालों का निरीक्षण भी किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), उद्योग, कृषि आदि विभागों के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, टूल किट आदि वितरित किये गये। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान के अंतर्गत लाभार्थियों को चेक प्रदान कर लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर योजना अंतर्गत जिले में कुल 147 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत किया गया एवं 33 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया गया, इसमें इन्डियन बैंक ने अग्रणी बैंक की भूमिका निभाते हुए सबसे अधिक 87 आवेदन स्वीकृत किये। इस कार्य के लिए अग्रणी बैंक कार्यालय एवं जिला उद्योग केन्द्र की प्रशंसा भी की गयी। प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु मिशन मोड में संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अन्तर्गत सईद आलम, अंकित कुमार रावत, शैलेन्द्री मौर्या, नंदनी राजवंशी, विनय कुमार को चेक वितरित किये गये। ओ0डी0ओ0पी0 प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के 05 लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण भी किये गये। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उच्च प्राथमिक विद्यालय भगौतीपुर की छात्रा तनिष्का पाल (ताइक्वांडों), उच्च प्राथमिक विद्यालय मिश्रापुर की छात्रा सोनाली (योग) को सम्मानित किया गया। आकर्षक रंगोली बनाने हेतु बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिकाओं अनीता भार्गव एवं प्रियंका चौधरी को भी पुरस्कृत किया गया। बालिकाओं द्वारा बैण्ड वादन की सभी अतिथियों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुये उन्हें पुरस्कृत भी किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मा0 सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान ने भव्य कार्यक्रम आयोजित करने पर सभी को बधाई एवं शुभकामानाएं दीं। उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अत्यन्त उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिसके लिये वह प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग नैमिषारण्य क्षेत्र के निवासी हैं, जहां की सांस्कृतिक विरासत अत्यन्त समृद्ध है, इसलिये हमें अपने संस्कारों में भी उत्कृष्टता को अंगीकृत करते हुये जीवन के सभी क्षेत्रों में पूर्ण मनोयोग से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिये। उन्होंने कहा कि अच्छी पुस्तक, अच्छे अभिभावक, अच्छे शिक्षक एवं अच्छे छात्रों के एकत्रीकरण से सर्वांगीण विकास हो सकेगा। उन्होंने छात्रों को जीवन में नई ऊर्जा एवं क्षमता के साथ नित नए आयाम प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। लखनऊ में इसका मुख्य कार्यक्रम आयोजित किये जाने के साथ जनपद सीतापुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा बेहतर प्रस्तुतियां दी गयी हैं। विभागों द्वारा स्टाल लगाकर पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के अवसर पर सभी जनपदवासियों को शुभकामनाएं भी दीं।
मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल ने आये हुये अतिथियों को आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राज शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सीतापुर मुनीन्द्र अवस्थी, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति, एल0डी0एम0 अनल कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।