
(सीतापुर) जिला कारागार में बंद कांग्रेस सांसद राकेश राठौर से सोमवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यवाहक उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने मुलाकात की। उपाध्यक्ष के साथ सांसद प्रतिनिधि वासिउल्लाह, भाई अनिल राठौर मौजूद रहे और यह मुलाकात जेल मैनुअल के हिसाब से हुई, मुलाकात तकरीबन एक घंटे तक चली। बाहर आने आने पर दिनेश कुमार सिंह ने कहा सांसद साजिशों का शिकार हुए है। केंद्र से ले कर प्रदेश तक पार्टी पूरी तरह उनके और परिवार के साथ खड़ी है।
और उन्होंने ये भी कहा कि सांसद के विचार लोगों को अच्छे नहीं लगते थे इस लिए उन पर ऐसी कार्यवाही हो रही है उन्होंने यह भी बताया कि राकेश राठौर को झूठे आरोपों में फसाया जा रहा है और उनके खिलाफ बड़ी साजिश रची गई है पूरे मामले को उन्होंने वैचारिक लड़ाई बताया और कहा कि जो व्यक्ति सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाता है उसे दबाने की कोशिश की जाती है और इसी का नतीजा सांसद राकेश राठौर को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि वैचारिक दृष्टिकोड़ से कांग्रेस पार्टी पूरी मज़बूती के साथ खड़ी है और इस अन्याय के खिलाफ कानूनी और राजनैतिक दोनो ही मोर्चों पर लड़ाई लड़ेगी।
हालांकि आपको बता दें कि कांग्रेस का अभी तक कोई बड़ा नेता सांसद से मिलने नहीं आया है और न ही किसी का बयान आया है इस मामले को ले कर एफआईआर हुए करीब आज एक माह हो गया है। और कांग्रेस सांसद करीब 20 दिन से जेल में बंद है लेकिन अभी तक सिर्फ परिजनों, अधिवक्ता, पार्टी जिलाध्यक्ष ने ही उनसे मुलाकात की है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का आने का कार्यक्रम आया था लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते अगले ही दिन निरस्त हो गया था उसके बाद से उनके अन्य कार्यक्रम तो हो रहे हैं लेकिन अभी तक सांसद से जेल में मिलने का कार्यक्रम नहीं आया है।

केंद्र से प्रदेश तक नेतृत्व सांसद के समर्थन में:
कांग्रेस के कार्यवाहक उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व से ले कर प्रदेश नेतृत्व तक कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सांसद के साथ है उन्होंने इसे वैचारिक लड़ाई बताते हुए कहा कि जब भी कोई व्यक्ति सच बोलता है तो उसके खिलाफ साजिश रची जाती है यह कोई एक व्यक्ति की लड़ाई नहीं है यह एक विचारधारा की लड़ाई है जिसे हम हर तरीके से लड़ने के लिए तैयार है।
उपाध्यक्ष ने मीडिया पर भी साधा निशाना:
दिनेश कुमार सिंह ने मीडिया की भूमिका पर भी बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र में निष्पक्ष पत्रकारिता बहुत ज़रूरी है मीडिया के बिना कुछ भी उजागर नहीं हो सकता उनका कहना है कि मीडिया अगर सच्चाई सही तरीके से जनता के सामने रखे तो सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं कर सकती उन्होंने मीडिया से अपील की कि मीडिया इस मामले में निष्पक्ष रिपोर्टिंग करे और सच्चाई को जनता के रख अपनी अहम भूमिका निभाए।