Lucknow योगी सरकार का सख्त संदेश: कानून-व्यवस्था से लेकर कल्याण योजनाओं तक कोई भेदभाव नहीं

लखनऊ (पंच पथ न्यूज़) उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग पीडीए की बात करते हैं, वे अपने शासनकाल में किसी को सुरक्षा नहीं दे पाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि “बिजमा यादव जी को मैंने खुद बुलाया है, सरकार उन्हें पूरी सुरक्षा भी देगी।”
सीएम योगी ने कहा कि आज़ादी के बाद पहली बार प्रदेश के लोगों को उनके मकानों का अभिलेख मिलने जा रहा है। सदन से जब यह विधेयक पास हुआ तो सपा ने सवाल खड़े किए, जबकि सरकार आम जनता को उनका हक देने का काम कर रही है। उन्होंने साफ कहा कि “कोई भी सरकारी जमीन पर कब्जा करेगा तो बुलडोजर चलेगा।”
मुख्यमंत्री ने 2017 से पहले की स्थिति याद दिलाते हुए कहा कि उस समय प्रदेश की सड़कें गड्ढों से भरी थीं और मेट्रो के नाम पर जनता के साथ मजाक किया गया। उन्होंने सपा पर आरोप लगाया कि जब भी उनकी मजबूरी होती है, वे कांग्रेस से गठबंधन कर लेते हैं। अब प्रदेश में कोई “छांगुर” कब्जा नहीं कर पाएगा।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा की राजनीति अहंकार पर आधारित है। “अहंकार तब दिखता है जब कोई कहता है हमने कर दिया, लेकिन सम्मान तब मिलता है जब पूरी दुनिया कहे कि उत्तर प्रदेश अच्छा कर रहा है।”
शिक्षा व्यवस्था पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि शिक्षा आयोग में पूर्व में क्या-क्या कारनामे हुए, यह सबको पता है। हाईस्कूल और इंटर में एक तीसरे व्यक्ति को आयोग का अध्यक्ष बना दिया गया था, जिसकी गतिविधियों से प्रदेश की छवि खराब हुई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “शिवपाल जी भर्ती के मास्टर रहे हैं।” इसी कारण शिक्षा सेवा चयन आयोग में एक रिटायर्ड डीजीपी को बैठाया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने पुलिस से कहा बदमाशों की कमर तोड़ो, अब चयन आयोग को भी ठीक करना है।” उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सरकार का काम है सज्जनों को सुरक्षा देना और दुर्जनों को ठिकाने लगाना। “परित्राणाय साधुनाम, विनाशाय च दुष्कृताम” के उद्देश्य से सरकार काम कर रही है।
दंगों को लेकर सीएम योगी ने सपा पर सीधा आरोप लगाया कि उनके शासनकाल में नीतियों की वजह से दंगे होते थे और वही लोग दंगे कराते थे। यूपी का खराब वातावरण समाजवादी पार्टी की अराजकता, भ्रष्टाचार और गलत नीतियों का परिणाम था।

कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि क्या मकान देने, राशन देने या सीएम रिलीफ फंड से मदद देने में कहीं कोई भेदभाव हुआ? उन्होंने कहा कि जिनके पास आयुष्मान कार्ड है, वे उसका उपयोग करें। “पैसा खत्म होगा तो सरकार देगी। हर गरीब को इलाज के लिए धन मिलेगा।”
अपराधियों को चेतावनी देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “हर गुंडे को साफ संदेश है—सुधर जाओ, नहीं तो यमराज के यहां जाने के रास्ते खुले हैं।”
गोमती रिवर फ्रंट का मुद्दा उठाते हुए सीएम ने पूछा कि 1400 करोड़ रुपये खर्च होने के बाद भी यह परियोजना अधूरी क्यों है, इसकी सच्चाई बताई जाए।
इस बीच, उत्तर प्रदेश विधानसभा में वर्ष 2025-26 के लिए 24,496 करोड़ रुपये से अधिक राशि का सप्लीमेंट्री बजट विधेयक भी पारित किया गया। सरकार ने इसे विकास, सुरक्षा और जनकल्याण को और गति देने वाला कदम बताया।

Related Articles

Back to top button