SITAPUR : सपाइयों ने आरक्षण दिवस को संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस के रूप में मनाया

रेहान अंसारी
(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। आरक्षण दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी ने सीतापुर के एक स्थानीय गेस्ट हाउस में संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस के रूप में पीडीए सम्मेलन कर अपनी ताकत दिखाई। इस पीडीए सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर मोहनलालगंज से सांसद आर के चौधरी व धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया मौजूद रहे। सपाइयों ने जमकर सरकार पर हमला बोला और बीजेपी सरकार को आरक्षण विरोधी संविधान विरोधी बताते हुए पिछड़े वर्गों का विरोधी बताया। जिले भर से आए तमाम कार्यकर्ता इस सम्मेलन शामिल हुए। सपाइयों ने इस सम्मेलन को न्याय राज के लिए बताया और उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार कैसे आरक्षण विरोधी है। और इस भाजपा सरकार से संविधान को खतरा है।

इस पीडीए सम्मेलन के जरिये समाजवादी पार्टी 2027 के विधानसभा चुनावों को मज़बूत करने के लिए भी जगह जगह कर रही है। ज़मीनी स्तर पर समाजवादी पार्टी को और कैसे मज़बूत किया जाए अपने कार्यकर्ताओं को उसका मूल मंत्र दे रही है। सपाइयों का कहना है कि हम पीडीए को जन जन तक पहुचाएंगे और लोगों को बताएंगे कि कैसे समाजवादी पार्टी सबको साथ ले कर चलने का काम कर रही है। सपा नेताओं ने 2027 के लिए हुंकार भर दी है।

पीडीए सम्मेलन में मौजूद सपा के कार्यकर्ता व नेता

लेकिन सपाइयों को इस चीज़ का ध्यान रखना चाहिए कि 2027 से पहले 2026 में पंचायत चुनाव भी हैं जो बहुत हद तक 2027 का भी निर्णय लेगा। लेकिन ऐसा बहुत कम ही लगता है कि सपा 2026 में होने वाले पंचायत चुनावों के लिए सक्रीय है। जानकारों का कहना है कि 2027 की जीत के लिए यूपी में होने वाले पंचायत चुनावों पर पकड़ बनानी बहुत ज़रूरी है। वही 2027 का रुख तय करेंगे।
इस सम्मेलन के ज़रिए इस बात पर गहन चिंतन किया गया कि पिछड़े दलितों मुस्लिमों जो भी पिछड़े वर्ग हैं उनको कैसे देश के विकास और शासन प्रशासन में बराबर की हिस्सेदारी सुनिश्चित हो। सपाइयों का कहना है कि इन वर्गों को आगे बढ़ाए बिना सच्चे और समावेशी राष्ट्र का निर्माण असंभव है।

पिछड़े दलित अल्पसंख्यक विरोधी है भाजपा -छत्रपाल यादव
जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव का कहना है कि इस भाजपा सरकार ने बहुत नुकसान किया है और कर रही है देश से ले कर प्रदेश तक बहुत पीछे चला गया है भाजपा सरकार दलितों पिछड़ो मुस्लिमों को अंधेरे में ढकेलने का काम कर रही है भाजपा पिछड़ो, दलितों, अल्पसंख्यकों की विरोधी पार्टी है। जिसे समाजवादी पार्टी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पिछड़ो दलितों मुस्लिमों के लिए हमारे नेता अखिलेश यादव सड़क से सदन तक आवाज़ उठाते रहे हैं और उनका पीडीए नारा सबको और हर वर्ग को साथ ले कर चलने का है।

सांसद आर के चौधरी का मंच पर स्वागत करते पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा व मौजद एमएलसी जासमीर अंसारी

छत्रपति साहू महाराज आरक्षण के जनक – आर के चौधरी
आरक्षण दिवस के संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आए मोहनलालगंज सांसद आर के चौधरी ने बताया कि कैसे कोहलापुर महाराजा छत्रपति साहू ने आरक्षण दे कर बराबर की हिस्सेदारी दी थी आरक्षण का सिलसिला वहीं से शुरू हुआ। पीडीए को लंबे समय से सत्ता से बाहर रखा गया यही कारण है कि हम लोग अखिलेश यादव के नेतृत्व में जगह जगह हर जिले में आरक्षण दिवस मना रहे हैं। आज देश खतरे में है लोकतंत्र खतरे में है। इसी लिए आज के दिन पर चिंतन कर के रणनीति बनाएंगे।

इस अवसर पर जनपद से ले कर प्रदेश तक के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे जिसमें मोहनलालगंज सांसद आर के चौधरी, धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया, एमएलसी जासमीर अंसारी, पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव अनूप गुप्ता, लहरपुर विधायक अनिल वर्मा, जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव, पूर्व विधायक झीनबाबू, पूर्व विधायक हरगोविंद भार्गव, दिग्विजय सिंह देव, ममता शर्मा, अफ़ज़ाल कौसर समेत सैकड़ो की तादात में सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button