संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू, सीएमओ ने दी हरी झंडी

(पंच पथ न्यूज़)
सीतापुर। जिले में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए व्यापक अभियान की शुरुआत मंगलवार को की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने खैराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से इस एक माह चलने वाले अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा।

इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पंचायती राज, नगर विकास, कृषि, पशुपालन, वन विभाग और खाद एवं सुरक्षा विभाग की भी भागीदारी सुनिश्चित की गई है। अभियान के तहत लोगों को विभिन्न संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा।

डॉ. कुमार ने बताया कि “11 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार, टीबी, कुष्ठ रोग और फाइलेरिया के मरीजों की पहचान करेंगी और इन बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताएंगी। इस बार दस्त रोग पर भी विशेष फोकस रहेगा। आशा कार्यकर्ता प्रत्येक घर को ओआरएस और जिंक की किट भी वितरित करेंगी।”

कार्यक्रम में संचारी रोगों से बचाव के लिए शपथ दिलाई गई और इसके पश्चात सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर फॉगिंग और एंटी लार्वा गतिविधियों की शुरुआत की।
इस अवसर पर जिला सर्विलांस अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, खैराबाद सीएचसी के अधीक्षक, अन्य विभागों के अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी और बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button