नो हेलमेट नो पेट्रोल पर प्रशासन सख्त, ARTO ने काटा चालान

सीतापुर (पंचपथ संवाद) जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बीती 9 जानवर को बताया था कि परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के कार्यालय के पत्र दिनांक – 08 जनवरी 2025 द्वारा राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा में सुधार हेतु जनपद में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने हेतु नो हेल्मेट, नो फ्यूल रणनीति लागू किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जनवरी से नो हेलमेट नो पेट्रोल का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये गए थे परंतु ज़िले में यह निर्देश हवा हवाई दिखाई दे रहे थे लगातार ज़िला आपूर्ति अधिकारी के ओर से पेट्रोल पंप मालिकों को निर्देश दिये जा रहे थे कि बिना हेलमेट के दो पहिया वाहनों को कतई पेट्रोल न दिया जाए लेकिन ज़मीनी हक़ीक़त कुछ और ही दिखाई दे रही है।


इसी क्रम में बुधवार को ARTO माला बाजपाई खुद मैदान में उतरीं और शहर के लालबाग स्थित पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल भरा रहे वाहनों के चालान किये।
तो वहीं एआरटीओ माला बाजपाई का कहना है कि जनपद में नो हेलमेट नो फ्यूल की पॉलिसी लागू है इसी क्रम में आज पेट्रोल पंप पर जा कर बिना हेलमेट के फ्यूल भरा रहे दो पहिया वाहनों का चालान किया जा रहा है यह सड़क सुरक्षा का महत्वपूर्ण अंग है और जनपद में इतनी दुर्घटनाएं हो रहीं है दो पहिया वाहनों में 70 फीसदी डेथ बिना हेलमेट के वजह से होती हैं। दो पहिया वाहनों ने अगर हेलमेट लगाना सुनिश्चित कर लिया तो हम लोग बेहतर तरीके से सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित कर पाएंगे।
ARTO टीम के द्वारा शहर के विभन्न पेट्रोल पम्पों पे ये कार्यवाही जारी है और आगे भी जारो रहेगी, पेट्रोल पंप मालिकों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वह इस नियम का कड़ाई से पालन कराएं और बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहनों को पेट्रोल न दिया जाए।

Related Articles

Back to top button