SITAPUR: लगातार हो रही बारिश बनी जान लेवा, दीवार गिरने से दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत, नाना घायल

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। लगातार हो रही बारिश बनी मुसीबत का कारण, दो सगी बहनों की सोते समय कच्ची दीवार गिरने से हुई मौत साथ मे सो रहे नाना हुए घायल। यह हादसा सोमवार की तड़के सुबह लगभग 3:30 से 4:00 बजे के बीच हुआ। जब गाँव खैरन देशनगर ग्रंट, सिधौली थाना क्षेत्र, सीतापुर में स्थायी नहीं मिट्टी और ईंटों से बनी एक कच्ची दीवार अचानक गिर गई।
इस घटना के समय रामपाल (60) अपने दो नातियों चांदनी (14 वर्ष) एवं शिवांशी (12 वर्ष) के साथ घर में सो रहे थे। जब दीवार और उससे ऊपर रखा छप्पर भूकम्प-सा गिरा, तो तीनों मलबे में दब गए।

मलबे में दबे तीनो लोगों को स्थानीय लोगों की सहायता से मलबे से बाहर निकाला गया और सीएचसी में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहाँ दोनो किशोरियों को डॉक्टरों ने मृत्य घोषित कर दिया और नाना रामपाल को खतरे से बाहर बताया।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचे, विनाश का आकलन किया और प्रभावित परिवार को नियमों अनुसार हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

लगातार हो रही तेज बरसात से मिट्टी की दीवार गीली और कमजोर हो चुकी थी, जिससे वह सहारा खो बैठी और गिर पड़ी। दीवार मिट्टी‑ईंट मिश्रित और जर्जर स्थिति में होना बताया जा रहा।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना से अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि राहत एवं बचाव कार्य तुरंत किए जाएँ, घायल रामपाल का उपचार सुचारू रूप से सुनिश्चित किया जाए और घायलों की शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।

मॉनसून की चुनौती: उत्तर प्रदेश में कई जिलों में तेज वर्षा और बाढ़ के हालात बने हुए हैं, जिससे पैतृक बेहत्तर निर्माणों की संरचनात्मक कमजोरी उजागर हो रही है।

Related Articles

Back to top button